कोविड मरीजों के स्‍वस्‍थ होने की दर करीब 77 प्रतिशत हुई | Nation One

देश में कोविड-19 के रोगियों के स्‍वस्‍थ होने की दर में और सुधार होने से यह 76 दशमलव नौ-चार प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग 65 हजार से अधिक रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि अब तक लगभग 28 लाख 40 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय कुल संक्रमित लोगों में से केवल 21 दशमलव दो-नौ प्रतिशत रोगी ही संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि स्‍वस्‍थ होने वालों की संख्‍या अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह में, जुलाई के पहले सप्‍ताह के मुकाबले चार गुना अधिक हो गई है।

प्रभावी तरीके से नमूनों की जांच और रो‍गी के सम्‍पर्कों का पता लगाने तथा उपचार करने से बड़ी संख्‍या में लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं और मरने वालों की संख्‍या भी कम हुई है। इस समय देश में कोरोना से होने वाली मृत्‍यु दर एक दशमलव सात-सात प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 70 हजार लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे कुल संक्रमित लोगों की संख्‍या 36 लाख 91 हजार से अधिक हो गई है।

इस दौरान पांच राज्‍यों में बड़ी संख्‍या में मामले सामने आए हैं। ये राज्‍य हैं – महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्‍तर प्रदेश। पिछले 24 घंटों के दौरान जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से 56 प्रतिशत इन्‍हीं राज्‍यों के हैं। इस दौरान इन्‍हीं  राज्‍यों में सबसे अधिक मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं।

इस समय देश में कोरोना वायरस के लगभग सात लाख 86 हजार सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान आठ सौ 19 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्‍या 65 हजार दो सौ 88 हो गई है।