देश में कोविड-19 जांच क्षमता में निरंतर हो रही है वृद्धि | Nation One

देश में कोविड-19 जांच क्षमता में निरंतर वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान आठ लाख बीस हजार से अधिक नमूनों की जांच की गई। इसके साथ ही देश भर में अब तक तीन करोड़ 76 लाख 51 हजार नमूनों की जांच की जा चुकी है। जांच की संख्‍या बढ़ाने के साथ ही संक्रमण की दर निरंतर कम हो रही है। अब तक की कुल जांच का साप्‍ताहिक औसत आठ प्रतिशत के आसपास है। प्रति दस लाख जनसंख्‍या पर जांच का औसत भी बढ़ रहा है। अब यह 27 हजार से अधिक है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि जांच, निगरानी और उपचार की रणनीति से इस महामारी के नियंत्रण में उल्‍लेखनीय सफलता मिली है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद- आईसीएमआर के अधिकारी ने बताया कि देश में स्‍वदेशी जांच किट तैयार होने से सिंगल आरटी-पीसीआर जांच का खर्च करीब दो हजार रुपए से घटकर लगभग तीन सौ रुपए रह गया है।

सप्‍ताह के आधार पर औसत दैनिक जांच में तेजी से वृद्धि हुई है। यह औसत इस वर्ष जुलाई के पहले सप्‍ताह में करीब दो लाख 30 हजार था जो इस सप्‍ताह आठ लाख से अधिक हो गया। सरकार ने कहा है कि पूरी प्रतिबद्धता के साथ देशभर में जांच प्रयोगशालाओं के निरंतर विस्‍तार से यह महत्‍वपूर्ण उपलब्‍धि हासिल हुई।