कुंभ मेला 2021को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक में कई प्रस्ताव हुए पास | Nation One
कुंभ मेला 2021 को लेकर अखाड़ा परिषद की आज जूना अखाड़े में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि और महामंत्री हरि गिरि सहित सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में कुंभ कार्य को लेकर प्रस्ताव पास किया गया और साथ ही राम मंदिर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अशोक सिंघल को भारत रत्न और अखाड़ों के साधु संतों ने के नाम पर हरिद्वार में स्मारक बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
वहीं बैठक में पालघर में जूना अखाड़े के संतों की निर्मम हत्या किए जाने की सीबीआई जांच की मांग की गई और इस मांग को लेकर अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेगा।
अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि अखाड़ा परिषद की बैठक में पहला प्रस्ताव पास किया गया है कि कुंभ मेले के कार्यों में तेजी लाई जाए और कोरोना वायरस की वजह से कुंभ मेले को स्थगित करने की बात की जा रही है, मगर कुंभ मेला 2021 में ही होगा इस बात को अधिकारी भी जान ले। उस वक्त की परिस्थिति के अनुसार देखा जाएगा कि कुंभ मेला भव्य स्वरूप में किया जाए या सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यह अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद तय किया जाएगा।
नरेंद्र गिरी का कहना है कि राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले अशोक सिंघल को भारत रत्न देने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है और इसके साथ ही जिन साधु-संतों ने राम मंदिर निर्माण में भूमिका निभाई है। उनके नाम से हरिद्वार में स्मृतियां बनाई जाए बैठक में महाराष्ट्र में जूना अखाड़े के संतों की निर्मम हत्या किए जाने को लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया, सभी साधु संतों द्वारा इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई है और इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अखाड़ा परिषद का एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर उनसे अपने द्वारा सीबीआई जांच कराने की मांग करेगा।
गंगा में संतों को जल समाधि देने को लेकर हमेशा ही विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रही है कई साधु संतों गंगा में जल समाधि देने का विरोध करते आए है। आज अखाड़ा परिषद की बैठक में गंगा में जल समाधि ना देने को लेकर भी प्रस्ताव पास किया गया और सभी साधु-संतों ने सरकार से मांग की है कि उनको भूमि उपलब्ध कराई जाए जिसमें साधु-संतों को भू समाधि दी जाए।
इसको लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरि का कहना है कि गंगा में जल समाधि देने की प्राचीन परंपरा चलती आ रही है। पंजाब हरियाणा हिमाचल और हरिद्वार में साधु की मौत होती है तो उनको नीलधारा में जल समाधि दी जाती है, मगर वहां गंगा का जल ज्यादा नहीं है इस कारण बॉडी गंगा के ऊपर तैरती है। इस स्थिति से कैसे बचा जाए उसको लेकर आज बैठक में चर्चा की गई और भू समाधि की प्राचीन परंपरा के अनुसार संतो को समाधि की जाए सरकार भू समाधि के लिए जमीन आवंटन कराएं अगर सरकार जमीन नहीं देती है तो गंगा में जल समाधि दी जाएगी इससे अलग कोई विकल्प नहीं है।
कोरोना वायरस की वजह से कुंभ मेले को भव्य रूप से आयोजित होने को लेकर अटकलें लगी हुई है। मगर अखाड़ा परिषद 2021 मई कुंभ मेले को कराने की बात कर रहा है और इसको लेकर अखाड़ा परिषद द्वारा आज बैठक में प्रस्ताव भी पास किया गया।
अखाड़ा परिषद की बैठक में उस वक्त की परिस्थिति को देखकर कुंभ मेले को भव्य या सरकार की गाइड लाइन के अनुसार करने की बात कही तो वही राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले अशोक सिंघल को भारत रत्न और साधु संतों के हरिद्वार में स्मारक बनाने का प्रस्ताव पास किया।
पालनघर में हुई साधु-संतों की निर्मम हत्या को लेकर जल्द ही अखाड़ा परिषद का प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सीबीआई जांच कराने की मांग भी करेगा।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट