SSR Case : चैट में ड्रग्स के खुलासे के बाद रिया की टैलेंट मैनेजर जया साहा को ED का समन | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत के केस में मंगलवार को कुछ अहम खुलासे सामने आए हैं। रिया चक्रवर्ती की कुछ पुरानी वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं जिसमें कथित तौर पर उनके तार ड्रग्स डीलिंग से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रिट्रीव चैट्स हैं जिन्हें रिया ने बात करने के बाद डिलीट कर दिया था।
वहीं इस चैट में ने रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा का भी नाम सामने आया है, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए जया को समन भेजा है। बता दें कि रिया को भेजे एक चैट मेसेज में जया सहा ने कहा था, ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।’ इस चैट के बाद ऐसा शक किया जा रहा है कि सुशांत को ड्रग्स दिया जा रहा था।
सुशांत सिंह राजपूत के केस में रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट्स को ईडी ने आगे की जांच के लिए सीबीआई के साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को भी दिया है। अब इस मामले पर NCB के सीनियर अधिकारी दिल्ली में बैठक कर चर्चा कर सकते हैं। इसमें रिया की कथित ड्रग्स डीलिंग और ड्रग्स डीलर्स के साथ हुई चैट्स पर ऐक्शन लेने पर विचार किया जा सकता है। इस मामले को NCB ने गंभीरता से लिया है और ब्यूरो इस पर अपनी जांच करेगा।
वहीं रिया के वकील ने कहा कि उनकी क्लाइंट ब्लड टेस्ट के लिए भी तैयार है, जिसके बाद ये साबित हो जाएगा कि वो ड्रग्स नहीं लेती हैं। इधर सुशांत की दोस्त स्मिता पारीख ने भी सिद्धार्थ पिठानी को लेकर खुलासा किया है। बकौल स्मिता, जब उन्होंने सिद्धार्थ से पूछा कि 14 जून को सुशांत को फाँसी के फंदे पर देखा तो रिया को कॉल क्यों नहीं किया, तो जवाब में उन्होंने कहा कि वो भूल गए थे।
सिद्धार्थ ने बताया कि उसके दिमाग में सुशांत की बहन नीतू का नाम आया और उसने उन्हें ही सबसे पहले कॉल किया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। स्मिता ने आरोप लगाया कि वो रिया को बचाने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि एक फ्लैट में सब साथ रह रहे थे और उसे रिया को कॉल करने का ख्याल नहीं आया। स्मिता ने कहा कि उसे सिद्धार्थ और रिया ने एक साथ ही कॉल किया था और सिद्धार्थ मुंबई पुलिस की जाँच से खुश भी था।
वहीं स्मिता ने संदीप सिंह से पूछताछ की माँग करते हुए कहा कि परिवार भी यही चाहता है क्योंकि उसने 14 जून को जल्दबाजी में सबूत मिटाने की कोशिश की थी। सारी प्रक्रिया उसने ही पूरी कराई थी और सभी को निर्देश दे रहा था।
बता दें कि खुद को सुशांत का दोस्त कहने वाले संदीप सिंह की कॉल डीटेल्स से पता चला है कि वह सितंबर 2019 से सुशांत के संपर्क में ही नहीं थे। अब माना जा रहा है कि सीबीआई अपनी जांच की दिशा को और लोगों की तरफ भी शिफ्ट कर सकती है।
सुशांत सिंह राजपूत के केस में महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग ने कूपर हॉस्पिटल और मुंबई पुलिस को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इस बात पर जारी किया गया है कि आखिर रिया चक्रवर्ती हॉस्पिटल की मॉर्चरी में किस आधार पर दाखिल हुईं। नोटिस में उन नियमों की जानकारी मांगी गई है जिसके आधार पर रिया को मॉर्चरी में जाने दिया गया। बता दें कि सुशांत के पोस्टमॉर्टम के बाद रिया चक्रवर्ती लगभग 45 मिनट तक हॉस्पिटल की मॉर्चरी में मौजूद थीं।