अनलॉक 4.0 में क्या 1 सितंबर से खुल जाएंगे स्कूल-कॉलेज ? पढ़ें पूरी खबर | Nation One
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बाद सरकार ने बीते मार्च महीने में लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक के माध्यम से धीरे-धीरे ढील देना शुरू किया है। आगामी 1 सितंबर से अनलॉक के चौथे चरण की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि क्या छह महीने से बंद पड़े स्कूलों और कॉलेजों को सरकार खोलेगी?
सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार अनलॉक 4.0 में भी स्कूल खोलने पर विचार नहीं कर रही है। हालांकि, कुछ राज्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों को खोलने का सुझाव दे रहे हैं। ऐसे में स्कूलों का खुलना तो संभव नहीं है, लेकिन तमाम कॉलेज और यूनिवर्सिटियों को खोलने की अनुमति मिल सकती है। संभव है कि कुछ राज्य उच्च शिक्षण संस्थानों में भी शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध आगे भी कायम रखें।
रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार 1 सितंबर से स्टैंडअलोन सिनेमा हॉल्स को खोलने की इजाजत दे सकती है, हालांकि मॉल्स में स्थित मल्टीप्लेक्स अभी नहीं खोले जाएंगे। इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया, कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग पहले ही बनाई जा चुकी है। एक दिन पहले ही केंद्र ने फिल्म और टीवी शूटिंग्स पर लगी रोक को भी हटा दिया है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसे लेकर गाइडलाइंस जारी की।
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक बयान जारी कर कहा कि जब भी सरकार निर्देश देगी, वह परिचालन बहाल करने को तैयार है। डीएमआरसी का यह बयान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के एक दिन बाद दिया है जिसमें उन्होंने था कि कोविड-19 से उत्पन्न हालात में सुधार को देखते हुए प्रायोगिक तौर पर दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बहाल की जानी चाहिए और उम्मीद है कि केंद्र जल्द इस पर फैसला लेगा।