CM के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर व्यापारी को DM का नोटिस | Nation One
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में कोविड 19 के इलाज के नाम पर प्राइवेट हॉस्पिटलों की धन उगाही के प्रकरण में व्यापारी नेता राकेश जैन और मुख्यमंत्री की बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सख्त हुआ है।
बता दें कि मुख्यमंत्री और व्यापारी नेता की बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने व्यारारी नेता राकेश जैन को नोटिस जारी किया है।
व्यापारी तीन दिन के अंदर दे सफाई
इस नोटिस में व्यापारी राकेश जैन को गोपनीयता भंग करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। नोटिस में राकेश जैन से पूछा गया है कि उन्होंने बिना अनुमति के सीएम का फोन टैप कैसे किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया? इन तीन बिंदुओं पर व्यापारी राकेश जैन से तीन दिन के अंदर सफाई देने के लिए कहा गया है।
नोटिस में साफ लिखा है कि अगर राकेश जैन तीन दिन में स्पष्टीकरण पेश नहीं करते हैं तो उन पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर कोरोना संक्रमित मरीजों से निजी अस्पतालों की मनमानी वसूली की शिकायत की। व्यापारी नेता ने जिलाधिकारी के दुकान खोलने को लेकर रोज बदल रहे नियमों पर भी नाराजगी जताई। व्यापारी नेता की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द वाराणसी आकर इस समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया। व्यापारी नेता और मुख्यमंत्री के बीच बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
यह भी देखें : वाराणसी के व्यापारी नेता ने की CM Yogi से शिकायत, योगी बोले….. | Audio Viral