पहाड़ चढ़ने की तैयारी में आम आदमी पार्टी, पढ़े पूरी खबर | Nation One
दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। ये ऐलान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
तेलंगना पावर प्लांट में बड़ा धमाका
आप का दावा है कि बदली परिस्थितियों में उत्तराखंड की जनता भाजपा और कांग्रेस से इतर तीसरा विकल्प चाहती है। पार्टी ने इस सिलसिले में कराए गए सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि राज्य के 62 फीसद लोग चाहते हैं कि आप यहां चुनाव लड़े। जनता चाहती है कि शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के मसले पर दिल्ली का मॉडल यहां धरातल पर उतारे। इसे देखते हुए आप अब तैयारियों में जुट भी गई है।
क्या Shaheen Bagh प्रदर्शन BJP ने किए थे आयोजित ?
बता दें, आम आदमी पार्टी ने लगातार दो बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल कर सरकार बनाई है। अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन के मूड में नहीं लग रही।
Bazpur तहसीलदार की मिलीभगत से हुआ बड़ा खेल
दिल्ली से राजनीति में कदम रखने वाली ‘आप’ पहले पंजाब और गोवा में भी चुनाव लड़ चुकी है। अब उत्तराखंड तीसरा राज्य होगा. उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी अपने पांव पसारने में जुटी हुई है।