सुशांत सिंह के दोस्त गणेश हीवरकर का बड़ा दावा, कहा संदीप सिंह को पहले से थी हत्या की जानकारी | Nation One
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। एक्टर से जुड़े लोग भी आए दिन कुछ ना कुछ खुलासा कर रहे हैं। सुशांत के निधन के बाद अब तक कई लोगों के बयान सामने आ चुके हैं और अब उनके दोस्त गणेश हीवरकर ने भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने निर्देशक संदीप पर जमकर निशाना साधा है।
हीवरकर के मुताबिक निर्देशक संदीप सिंह को सुशांत के हत्या की पूरी जानकारी थी। हीवरकर ने कहा कि संदीप भले ही हर जगह यही बात कर रहा हो कि उसे सुशांत की मौत की खबर काफी देर बाद मिली तो वह पूरी तरह से झूठ बोल रहा है।
हीवरकर ने भी सुशांत की मौत को दिशा सालियान से जोड़कर एक बार फिर जांच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गणेश ने दावा किया है कि निर्देशक संदीप सिंह की टीम में काम करने वाले मेरे सूत्रों ने उन्हें बताया था कि संदीप को सुशांत के हत्या की पहले से ही जानकारी थी।
हीवरकर ने दावा किया कि सुशांत बहुत जल्द दिशा सलियन की मौत को लेकर बड़ा खुलासा करने वाले थे। हीवरकर ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत हत्या हुई है और मुंबई पुलिस की आत्यमहत्य वाली थ्योरी पूरी तरह से गलत है।
आगे गणेश हीवरकर ने ये भी कहा कि वो इस पूरे मामले का खुलासा करना चाहते हैं। और इस हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उनके नाम सीबीआई के सामने रखना चाहते हैं। गणेश ने इस दौरान पुलिस सुरक्षा दिए जाने की मांग भी की है। गणेश ने ये भी बताया कि वो जानते हैं कि 13 जून को हुई पार्टी में कौन- कौन शामिल हुआ था और सुशांत के कत्ल में किस- किस का हाथ है।