सड़क 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज अब तक 8 मिलियन Dislike पार | Nation One
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म सड़क 2 का हर कोई विरोध कर रहा है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद स्टार किड्स और नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस में आलिया को भी सोसल मीडिया यूर्जस ने काफी घसीटा था औऱ ये बात अभी भी जारी है। आलिया की फिल्म सड़क 2 जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली हैं लेकिन सोशल मीडिया और लोग इस बात से ज्यादा खुश नहीं है। उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की बात काफी समय से हो रही है और जबसे सड़क 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, मानो लोगों को अपना गुस्सा दिखाने का एक जरिआ मिल गया है।
रिलीज के बाद से ही सड़क 2 के ट्रेलर को यूट्यूब पर Dislike किया जा रहा है और अभी तक ये आंकड़ा 8 मिलियन यानी 80 लाख यूजर्स को पार कर गया है। साथ ही साथ पिछले 2 दिनों से इस फिल्म का ट्रेलर टॉप पर ट्रेंड भी कर रहा । हर कोई सोसल मीडिया पर सड़क 2 का मजाक उड़ाता दिख रहा है।
पूजा भट्ट ने ट्वीट कर , हेटर्स को कहा शुक्रिया:-
पूजा भट्ट ने लिखा- प्यार देने वालों/नफरत करने वालों दोनों एक ही सिक्के के पहलु हैं। दोनों ने अपना कीमती वक्त हमें दिया है और हमें ट्रेंड करवाया है। इसके हम आभारी हैं। आपकी दुआओं के लिए शुक्रिया।
नेशन वन से अनुराधा सिंह की रिपोर्ट