MP से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गिरफ्तार, एनकाउंटर का था डर | Nation One
उज्जैन रेंज के आईजी राकेश गुप्ता ने पुष्टि की है की यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को आगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विजय मिश्रा के साथ-साथ कार ड्राइवर और 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
आपको बतादे की विजय मिश्रा 8 अगस्त से फरार चल रहे थे। उनके ऊपर 73 के करीब मामला दर्ज है जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस की सूचना पर एमपी पुलिस ने विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है। खबर के मुताबिक कोतवाली पुलिस उनसे गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। विजय मिश्रा निषाद पार्टी से चुनाव जीते हैं।
क्या है पूरा मामला–
दरअसल, यूपी के भदोही जिले के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्र पर 7 अगस्त को एक मुकदमा दर्ज हुआ था। विधायक के रिश्तेदार ने धनापुर गांव निवासी कृष्णमोहन तिवारी ने जबरन घर में रहने और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में विधायक, उनकी पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा और पुत्र विष्णु मिश्र पर गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
नेशन वन से अनुराधा सिंह की रिपोर्ट