सीएम योगी ने दिए बाढ़ राहत शिविरों में स्वच्छता और सेनिटाइजेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश | Nation One
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 16 बाढ़ प्रभावित जिलों के बाढ़ राहत शिविरों में स्वच्छता और सेनेटाइजेशन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित 16 जिलों के बाढ़ राहत शिविरों में स्वच्छता और सेनिटाइजेशन सुनिश्चित हो। बता दें कि इन जिलों के 523 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को शिविरों में रह रहे लोगों की जांच कराने के निर्देश भी दिये हैं कि कहीं उनमें कोविड-19 के लक्षण तो नहीं। अगर किसी में लक्षण मिले तो उसे भर्ती कराने के भी निर्देश योगी ने दिये हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर नहीं है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें संवेदनशील जगहों पर तैनात हैं और अधिकारी स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।