फैंस के लिए बड़ा झटका! संजय दत्त को हुआ फेफड़ों का थर्ड स्टेज एडवांस कैंसर | Nation One
संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको थर्ड स्टेज का एडवांस कैंसर है। कहा जा रहा है कि वो अपना इलाज कराने के लिए जल्द ही अमेरिका रवाना हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में अनका या उनके परिवार के तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
संजय दत्त ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं। मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं और मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें। आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौटूंगा।
बता दें कि संजय दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी के लक्षणों के साथ मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। इसके बाद उनका कोविड टेस्ट लिया गया जो निगेटिव आया था।