छेड़छाड़ के चलते होनहार छात्रा हुई सड़क हादसे का शिकार, पढ़े पूरी खबर | Nation One
सोमवार को बुलंदशहर के औरंगाबाद के पास सड़क हादसे में अमेरिका में बीबीए की पढ़ाई कर रही सुदीक्षा की मौत हो गई। परीजनो के मुताबीक, सुदीक्षा भाटी(19) सोमवार को भाई के साथ बाइक से औरंगाबाद स्थित माधवगढ़ गांव में रिश्तेदारी में गई थी।
खबर के मुताबिक कुछ बाइकसवारो ने सुदीक्षा और उसके भाई का पीछा किया और उनकी बाईक के आगे-पीछे घूमकर सुदीक्षा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। बहन को बचाने के चक्कर में भाई ने बाइक आगे बढ़ाई तो सामने से आती एक बुलेट से टकरा गया, जिसके बाद सुदीक्षा और उसका भाई दोनों नीचे जा गिरे। सुदीक्षा का सिर सीधे सड़क पर जा लगा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है, की सुदिक्षा ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। जिसके चलते सर पर चोट लगने से सुदिक्षा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के तुरंत बाद टक्कर मारने वाला और छेड़छाड़ करने वाले सभी लड़के वहाँ से भाग गए।
बेटी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं, परिवार ने बताया की उनकी बेटी सुदीक्षा बहुत होशियार थी, वह अमेरीका में रहकर बीबीए की पढाई कर रही थी, इसके लिए उसे अमेरिकी सरकार की तरफ से 3.80 करोड़ रूपये की स्कॉलरशिप भी मिली थी।
नेशन वन से अनुराधा सिंह की रिपोर्ट