आज और कल दो दिन मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कैसे करें कन्हैया का श्रृंगार और पूजन विधि | Nation One
इस साल जन्माष्टमी 11 और 12 अगस्त को यानी 2 दिन मनाई जा रही है। हिंदू धर्म के अनुसार जन्माष्टमी भादो के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार पंचांग के अनुसार अष्टमी की तिथि 11 अगस्त यानि आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट से आरंभ हो रही है।
अष्टमी की तिथि 12 अगस्त को सुबह 11 बजकर 16 मिनट पर समाप्त हो रही है। 11 अगस्त को भरणी और 12 अगस्त को कृतिका नक्षत्र है। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र आता है जो 13 अगस्त को रहेगा। इसीलिए कुछ स्थानों पर इस दिन भी जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है।
इस दिन देश के समस्त मंदिरों में श्री कृष्ण का श्रृंगार किया जाता है। श्री कृष्णावतार के उपलक्ष्य में झाकियां सजाई जाती है। भगवान श्री कृष्ण का श्रृंगार करके उन्हें झूला झुलाया जाता है। इस साल मथुरा और द्वारका में 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जबकि उज्जैन, जगन्नाथ पुरी और काशी में 11 अगस्त को उत्सव मनाया जाएगा।