कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी हुए कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती | Nation One

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बाद राज्य के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने मंगलवार की सुबह खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कोरोना टेस्ट में वो पॉजिटिव निकले हैं और डॉक्टरों की सलाह पर वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने ट्वीट में सलाह दी कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वो लक्षणों को लेकर सावधान रहें और खुद को क्वारंटीन कर लें।

सिद्धारमैया के बेटे यतींदरा ने बताया कि मेरे पिता को सोमवार रात से बुखार था। इस वजह से उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो लोग भी हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि ऐहतिहातन खुद को आइसोलेट कर लें और कोविड टेस्ट कराएं।

वहीं इससे पहले 2 अगस्त को कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दूसरे दिन ही येदियुरप्पा की बेटी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें भी मणिपाल हॉस्पिटल में ही एडमिट कराया गया है।

वहीं बता दें कि रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना से संक्रमित हैं। उनका भोपाल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार को अस्पताल की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन में उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है, यानी अभी शिवराज अस्पताल में रहेंगे।