सुसाइड: एंकर प्रिया जुनेजा ने की खुदकुशी, पढ़े पूरी खबर | Nation One
कोरोना वायरस के कारण लगे लॉक्डाउन के चलते कई सितारों ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की है। जहां 14 जून को बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह का खुदकुशी मामला सुलझने की जगह उलझता जा रहा है। वहीं दिल्ली की एक मॉडल-एंकर की खुदकुशी की खबर सामने आ रही है।
बता दें कि एक टीवी एंकर प्रिया जुनेजा ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया है। वहीं प्रिया की मौत के बाद उनके शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनो को सौंप दिया।
वहीं मीडिया रिपोर्टस से खबर मिल रही है कि प्रिया अपनी नौकरी को लेकर काफी परेशन थी। हाल ही में प्रिया ने सिंगर कैलास खेर के साथ लॉक्डाउन में परेशानियों के बारे में इंटरव्यू भी किया था।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट