5 दिनों के लिए बढ़ी प्यारे मियां की रिमांड, पढ़े पूरी खबर | Nation One
भोपाल में चार नाबालिग सहित पांच लड़कियों के कथित तौर पर यौन शोषण करने का आरोपी 68 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार प्यारे मियां को एसआईटी ने सोमवार को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी प्यारे मियां की रिमांड को 5 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
वहीं बता दें कि अदालत ने कोहेफिजा पुलिस को प्यारे मियां की रिमांड सौंपी है, जहां एक जुलाई तक उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं राजधानी के कोहेफिजा थाने में ही प्यारे मियां के खिलाफ दुष्कर्म और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
वहीं यह भी बताया गया है कि पुलिस प्यारे मियां के डीएनए की भी जांच करेगी। इसके बाद आरोपी को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले, भी अदालत ने आरोपी मियां को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा था।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट