श्रीनगर गढ़वाल में गंगा दर्शन जिम पार्क का हुआ उद्घाटन, पढ़े पूरी खबर | Nation One
श्रीनगर गढ़वाल नगर पालिका द्वारा गंगा दर्शन नामक स्थान पर एक पार्क को योग एवं जिम करने के लिए तैयार किया गया है। पार्क में जिम के लिए लगाई मशीनो का लाभ अब युवाओं को फ्री में मिल सकता हैं।
वहीं नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने बताया कि जो युवा फ़ौज में जाने के लिये अपने को तैयार करते है उन युवाओं को जिम का पूरा लाभ मिलेगा और पार्क में आने वाले वुजूर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को पार्क में बैठ कर योग करने का स्थान भी बनाये गए हैं।
बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोग के लिये पार्क का पूरा लाभ अब श्रीनगर निवासी ले पाएंगे जोकि तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि किस प्रकार लोग अलग अलग लगी मशीनों में वर्जिश करते नजर आ रहे हैं।
नगर पालिका के एक वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में गंगा दर्शन स्थली पर ओपन जिम का उद्घाटन किया। स्व रमेश रावत स्मिर्ति पार्क पार्क का निर्माण किया गया है। गंगा दर्शन पार्क का पौराणिक महत्व भी है यहाँ से मा अलकनंदा के एक साथ 7 किलोमीटर तक दर्शन हो जाते हैं।
यहाँ पर बुजुर्गों बच्चों के लिए भी जिम बनाया गया है खास कर सेना में जाने वाले युवाओं के लिए यहाँ पर बड़ी तैयारी की गई है जिससे युवा यहाँ पर सेना में जाने की तैयारी कर सके। आजकल कोरोना महामारी का दौर चला है तो यहाँ पर लोग अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी जिम कर सकते हैं। इसके लिये यहाँ पर योगा वाटिका बनाई गई है।
श्रीनगर गढ़वाल से भगवान सिंह की रिपोर्ट