नैनीताल : दुर्घटना ग्रस्त होकर कोसी नदी में समाई बुलेरो कार, 3 की मौत | Nation One
नैनीताल | अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्ग में नैनीताल जनपद से करीब 50 किलोमीटर दूर सुयालबाड़ी के पास एक बुलेरो कार बीती देर रात्रि कोसी नदी में जा गिरी । जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस एवं एसडीआरएफ बलों ने दो शव रात्रि में एवं एक शव शनिवार सुबह बरामद किया। सभी लोग एक अंत्येष्टि में शामिल होकर लौट रहे थे। तीनों मृतक आपस में रिश्तेदार बताये गये है ।
राजस्व उपनिरीक्षक गरमपानी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती शुक्रवार की रात्रि करीब 10 बजे क्वारब रिपोर्टिंग चौकी पुलिस से सुयालबाड़ी से करीब 250 मीटर आगे बुलेरा कार के कोसी नदी में गिरने की सूचना आई। बताया गया कि बागेश्वर जनपद के कांडा क्षेत्र निवासी कई लोग कई वाहनों में रानीबाग में एक पूर्व सैनिक की पीलिया से मौत होने पर अंत्येष्टि में शामिल होकर लौट रहे थे। दुर्घटनाग्रस्त कार इन्हीं वाहनों से एक थी।
इस पर तत्काल ही क्वारब चौकी पुलिस एवं छड़ा से एसडीआरएफ बल तथा राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में पानी के बीच पत्थरों में फंसी कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया। इस बीच दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ के अन्य वाहनों में शामिल एवं हताहतों के परिजन भी बागेश्वर, अल्मोड़ा व कांडा से मौके पर पहुंच गए थे।
उन्होंने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। रात्रि करीब दो बजे तेज बारिश होने तक चले बचाव अभियान में दो लोगों के शव बरामद किये जा सके। इधर शनिवार सुबह तड़के करीब पांच बजे अंधेरा छंटते ही हताहतों के परिजनों ने एक अन्य व्यक्ति का शव नदी में देखने पर एसडीआरएफ को सूचित किया। इस पर सुबह एसडीआरएफ ने तीसरे शव को भी बरामद कर लिया।
नैनीताल से ललित जोशी की रिपोर्ट