जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, एक जवान घायल | Nation One
श्रीनगर के बाहरी इलाको में शनिवार से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियो को मार गिरा दिया, वहीं सीआरपीएफ के एक जवान के घायल होने की भी खबर मिल रही है।
Jammu and Kashmir: An encounter between security forces and terrorists is underway at Ranbirgarh, on the outskirts of Srinagar
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/wdBUB5pqOf— ANI (@ANI) July 25, 2020
वहीं जवान को सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसका उपचार चल रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को श्रीनगर के पारिंपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद श्रीनगर पुलिस, सेना की 29 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
इस दौरन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों का मार गिराया। मारे गए आतंकियों में से एक आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
बता दें कि मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है। तो वहीं सेना के जवानों ने हिंसक प्रदर्शन और अफवाहों को रोकने के लिए इलाके मे इंटरनेट सर्विसेज पर रोक लगा दी है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट