सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, फिर कर ली आत्महत्या, पढ़े पूरी खबर | Nation One
कोरोना काल में जहां पुलिस को वॉरियर माना जा रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली के लोदी स्टेट के बंगला नंबर 61 में एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सब इंस्पेक्टर ने सीआरपीएफ के ही इंस्पेक्टर को गोली मार दी। तो उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार 61 लोदी स्टेट बंगला केंद्रीय गृह मंत्रालय को आवंटित किया गया है। बता दें कि दोनों की मौत हो चुकी है। बता दें कि सब इंस्पेक्टर जम्मू कश्मीर का रहने वाला था और इंस्पेक्टर हरियाणा का रहने वाला था।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक CRPF के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरत सिंह को गोली मार दी और फिर सब इंस्पेक्टर ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पता चला कि दोनों के दरमियान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी बात से नाराज होकर सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद को भी अपने ही हथियार से खुदकुशी कर ली। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट