कनाडा: चीन का विरोध, भरतीयों के साथ कई देशों के लोग शामिल | Nation One

जहां कोरोना वायरस का जिम्मेदार पूरी दुनिया चीन को बता रही है। वहीं चीन के खिलाफ पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं कनाडा के टोरंटो में सोमवार को भारतीय समुदाय के साथ मिलकर कई देशों के लोगों चीन के खिलाफ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहें है।

बता दें कि कनाडा के टोरंटो में चाइनीज़ कॉन्सुलेट के बाहर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान यहां पर टोरंटो के स्थानीय लोग, ईरान, तिब्बत और वियतनाम के लोग शामिल थे। वहीं इस प्रदर्शन में भारतीय समुदाय के लोग भी शामिल हुए थे।

जहां भारत के भी विभिन्न शहरों में भी चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, अब ऐसा ही कुछ नजारा विभिन्न देशों में देखने को मिल रहा है। वहीं टोरंटो से पहले ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका के कई शहरों में भारतीय समुदाय के लोग चीन का विरोध जता चुके हैं।

टोरंटो के प्रदर्शन की बात करें तो हाल ही में ईरान-चीन के बीच सौधा हुआ है, जिसका बहुत से लोग विरोध कर रहें है। यहीं कारण है कि ईरानी लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

 

नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट