अमिताभ-अभिषेक के बाद अब ऐश्वर्या और आराध्या भी हुए नानावती अस्पताल में एडमिट | Nation One
अमिताभ और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को भी नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामनें आई थी। हालंकि दोनों को होम आइसोलेट किया गया था।
वहीं अस्पताल प्रशाशन का कहना है कि दोनों की हालत में सुधार हैं, वहीं उनका इलाज शुरु कर दिया गया हैं। बता दें कि अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन दोने भी नानावती अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है।
ट्वीट कर के दिया इमोशनल मैसेज
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अपने फैंस के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा, उन्होनें लिखा कि- “खुशी में, बीमारी में, आप हमारे बहुत करीब और प्यारे रहे हैं, हमारे शुभचिंतक, हमारे फैन्स आपने हमेशा हमें अपना उदार प्रेम दिया, स्नेहभरी देखभाल और प्रार्थनाएं. हम आप सभी के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हैं। इन हालातों में अस्पताल की प्रोटोकॉल, प्रतिबंध!”
https://twitter.com/SrBachchan/status/1284097615609524225
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट