देहरादून-ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों के बदले नाम, जानें क्या और किस भाषा में है नए नाम | Nation One
उत्तराखंड में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए रेलवे मंत्रालय ने रेलवे स्टेशन के नाम में बदलाव किया है। जी हीं आपको बता दें की रेलवे स्टेशन पर जो साइन बोर्ड था, जिसमें हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में लिखा हुआ था, वह अब हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में लिखा जाएगा। जिसके बाद से अब देहरादून रेलवे स्टेशन का नाम ‘देहरादूनम’ और ऋषिकेश का नाम ‘ऋषिकेशह’ हो गया है।
बता दें कि यह मामला प्रकाश में तब आया जब एक स्थानीय बीजेपी नेता ने जनवरी में रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों में कोई भी नाम संस्कृत में क्यों नहीं है। जबकि रेलवे मैनुअल के अनुसार रेलवे बोर्डों पर दूसरी आधिकारिक भाषा का नाम होना अनिवार्य था, जिसमें उत्तराखंड की दूसरी आधिकारिक भाषा संस्कृत है।
बता दें कि 3 महिनों बाद जब पिछले सप्ताह देहरादून रेलवे स्टेशन खोला गया तो इसका नाम बदलकर हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत में ‘देहरादूनम’ कर दिया गया है। वहीं इसी के साथ साथ डोईवाला रेलवे स्टेशन का नाम भी बदलकर ‘डोईवालाह’ कर दिया गया है और ऋषिकेश के नए रेलवे स्टेशन का नाम ‘योग नगरी ऋषिकेशह’ कर दिया गया है।