सावन का महीना हिंदू धर्म में कितना महत्व रखता है यह किसी से छुपा नहीं है, वहीं सोमवार को देहरादून के टपकेश्वर महादेव के मंदिर में आस्था के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो दिखाता है कि कोरोना काल में भी भक्ति पर कोई असर नहीं पड़ा है।
वही महादेव मंदिर के महंत का कहना है कि यहां साक्षात भोलेनाथ विराजमान रहते हैं और वह अपने भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं। महंत ने साफ तौर पर कहा कि मंदिर में 12 महीने ही इस प्रकार की भीड़ रहती है, जो बताता है कि लोगों के लिए आस्था का क्या महत्व है।
देहरादून से मनोज कुमार की रिपोर्ट