Amazon ने कर्मचारियों को TikTok डिलीट करने के लिए भेजे गए ईमेल को बताया गलती | Nation One
अमेजन के कर्मचारियों को अपने फोन से वीडियो ऐप टिकटॉक हटाने संबंधी एक आंतरिक ईमेल भेजे जाने के करीब पांच घंटे बाद अमेजन ने इस पर सफाई दी और इसे एक गलती बताया। उन्होंने कहा कि टिकटॉक को लेकर हमारी नीतियों में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार सुबह अमेजन ने अपने सभी कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर अपने मोबाइल डिवाइस से टिकटॉक को डिलीट करने का निर्देश दिया था।
इस ईमेल में कहा गया था कि सुरक्षा जोखिम को देखते हुए, उन मोबाइल डिवाइस पर टिकटॉक एप की अनुमति नहीं दी जा सकती है, जिनपर अमेजन ईमेल को एक्सेस किया जाता है।
कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि यदि आपके मोबाइल फोन में टिकटॉक एप है तो इसे 10 जुलाई तक डिलीट कर दें अन्यथा आप अमेजन ईमेल को अपने मोबाइल पर एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
गौरतलब है कि अमेरिका में वॉलमार्ट के बाद अमेजन दूसरी कंपनी है जिसके दुनिया भर में 8,40,000 से अधिक कर्मचारी हैं और टिकटॉक के खिलाफ उसके किसी भी प्रकार के कदम से ऐप पर दबाव बढ़ता।
अमेरिकी सेना ने अपने कर्मचारियों के मोबाइल में इसे प्रतिबंधित किया है और कंपनी अपनी विलय इतिहास को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा के दायरे में है।
वहीं बीते सोमवार को ही अमेरिका के विदेश सचिव माइक पॉम्पियो ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन कुछ चीनी मोबाइल ऐप को ब्लॉक करने पर विचार कर रहा है। पॉम्पियो ने इसका कारण राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा बताया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारत में भी इस टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था। केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंध के कुछ दिन बाद ही इस ऐप को भारत में गूगल प्ले स्टोर और एप्पल आईओएस स्टोर से भी हटा लिया गया है।