उत्तराखंड : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण होटल-रेस्टोरेंट 31 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय | Nation One
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार ने अनलॉक-2 में व्यापारियों को सख्त नियम लागू करते हुए होटल-रेस्टोरेंट खोलने की बड़ी राहत दी।
वहीं पुलिस प्रशासन ने चकराता क्षेत्र के होटल और रेस्टोरेंट व्यवसायियों की बैठक बुलाकर अनलॉक-2 में दी गई तमाम नियमों व शर्तों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए हैं।
लेकिन चकराता टूरिस्ट डेवलपमेंट एसोसिएशन से जुड़े होटल मालिकों और संचालकों ने क्षेत्र के होटलों को खोलने से साफ इनकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन में जिन बातों का उल्लेख किया गया है, उसका अनुपालन करना छोटे होटल व्यवसायियों के लिए मुमकिन नहीं है।
साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों से न सिर्फ उनके स्टाफ और स्थानीय लोगों को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।
इसलिए चकराता टूरिस्ट डेवलपमेंट एसोसिएशन ने 31 जुलाई तक क्षेत्र के होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
वहीं 31 जुलाई के बाद आने वाली परिस्थितियों के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष दिगंबर चौहान बिट्टू, सचिव अनुपम तोमर, विकास अग्रवाल, राहुल चांदना, अमित जोशी, युद्धवीर सिंह तोमर, विक्रम पंवार, सुधीर , कुंवर सिंह, कमल रावत अनिल आदि मौजूद रहे।