आज आएगा सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर, पढ़े पूरी खब़र | Nation One
सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने फलैट में खुदकुशी करी थी। उनकी मौत से देश में सभी को काफी गहरा झटका लगा था। सुशांत ने अपने करियर में काफी फिल्में करी थी और वह अपनी एक पहचान बनाकर इस दुनिया को अलविदा कहँ गए।
वही सुशांत के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। बता दे की सुशांत की आखरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का ट्रेलर आज आने रिलीज होने वाला है। बता दे की इस फिल्म मे सुशांत के साथ संजना संधी नज़र आने वाली है।
संजना ने किया सुशांत को याद
संजना संघी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है की ‘किसी ने मुझे नहीं बताया था कि ट्रेलर रिलीज से पहले इतनी नर्वसनेस होती है। मेरे पेट में रम्ब्लिंग हो रही है। मैं आप सबको और उसे (सुशांत को) अपने साथ महसूस कर सकती हूं। #DilBechara.’
https://www.instagram.com/p/CCOWpk-l8jG/?utm_source=ig_embed
वहीं हाल ही में संजना ने अपनी और सशांत की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा की- ओए? तुम्हारे गंदे जोक्स पर मुझे तब तक हंसना है जब तक मेरे पेट में दर्द नहीं हो जाता। हैम एंड चीज ऑमलेट खाने में और चाय पीने में तुम्हारे साथ कंपटीशन लगाना है। स्क्रिप्ट को लेकर बहस करनी है कि किसकी स्क्रिप्ट ज्यादा फट चुकी है क्योंकि हम अंतहीन काम करते थे। तुम्हारी एनर्जी के साथ खुद को भी खड़े रखना है। जब तुम कहते थे- चल ना थोड़ा डांस करते हैं, वो भी किसी टफ सीन के बीच। युवल नोआ हरारी और फ्रयूड की किताबों पर हमारी सोच को लेकर बहस करनी है।’