एक्सपर्ट का दावा, दो साल से अधिक समय तक रहेगा कोरोना वायरस | Nation One

भारत मे कोरोना संक्रमितो की संख्या 5 लाख से पार हो गई है, तो वहीं अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर फहीम यूनुस ने कोरोना वायरस को लेकर एक चेतावनी दी है।

बता दें की डॉक्टर फहीम यूनुस Upper Chesapeake health में संक्रमण रोग विभाग के प्रमुख है। फहीम ने ट्वीट करके इस महामारी के बारे मे कई जानकारियां शेयर की।

उन्होने लिखा- “प्यारे लोग. सत्य स्वीकार करें, यह गलत उम्मीद से बेहतर होता है। मैं सहानुभूति के साथ कोविड-19 से जुड़ी सच्चाई शेयर करने की कोशिश करता हूं ताकि हम सब योजक बन सकें,तैयारी कर सकें और एक-दूसरे की मदद कर पाएं।

उन्होने कहा की उनका इरादा र्सिफ मानवजाति  की मदद करना है और वह लाइक वगैरह में रुचि नही रखते। साथ ही साथ उन्होने लिखा की कोविड खत्म होने के बाद आप मुझे यहां ( ट्वीटर पर) सक्रिय नही देखेंगे।

डॉक्टर फहीम ने अपने अगले ट्वीट में लिखा-क्यों कोविड महामारी 2 साल से अधिक रह सकती हे? -6 महीने पहले ही बीत चुके है। हार्ड इम्युनिटी काफी दुर है। महामारी की रफतार बढ़ रही है।

फहीम युनूस ने साथ ही साथ कोरोना के मामलो को लेकर अपनी राय भी रखी। उन्होने कहा की अमेरिका में 25 लाख केस हो चुके है और देश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्था सीडीसी का मानना है की अमेरिका में असल कोस की संख्या 10 गुना हो सकती है।

उन्होने कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिका से 15 गुना कम टेस्ट ( प्रति 10 लाख लोगो पर) किए हें, लेकिन वहां 2 लाख केस हे चुके हैं। कल्पना करें कि पाकिस्तान में असल संख्या कितनी होगी।