कोरोना संक्रमण के 3 नए लक्षण आए सामने, सामान्य समझ के इन्हें ना करे अनदेखा | Nation One
कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के साथ उसके नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर अब तक बुखार आना, सांस लेने में तकलीफ, सूखी खांसी और थकावट जैसे शारीरिक बदलाव ही लक्षण बताये जाते थे, लेकिन अब इसमें तीन नए लक्षण और जुड़ गये हैं।
जी हां अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि ये लक्षण खास कर भारत के लिए चिंता का विषय बन सकते हैं क्योंकि भारत में मानसून के समय ये लक्षण ज्यादातर लोगों में दिखते है।
क्या है कोरोना के तीन नए लक्षण :
नाक का लगातार बहना
सीडीसी के मुताबिक अगर किसी पीड़ित व्यक्ति की नाक लगातार बह रही है और उसे बुखार न होने पर भी अंदर से बैचेनी महसूस हो तो ऐसे व्यक्ति को जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करवा लेना चाहिए। बता दें कि पहले नाक बहने का ये मतलब नहीं था कि पीड़ित व्यक्ति कोरोना वायरस से ही संक्रमित है। लेकिन अब ऐसा हो सकता है।
बार बार उबकई आना
सीडीसी ने बताया है कि कोरोना के नए लक्षणों में व्यक्ति को उबकाई आती हैं। ये उबकाई आना असामान्य रूप से होता है और बार-बार होता है तो तुरंत व्यक्ति को कोरोना जांच करानी चाहिए। भारत में मानसून शुरू हो चुका हैं ऐसे में उबकाई और अपच होना सामान्य होता है लेकिन उबकाई का असामान्य होना कोरोना का भय भी पैदा कर सकता है।
डायरिया होना
हालांकि पहले भी कहा गया था कि कोरोना के मरीजों को डायरिया की शिकायत हो जाती है। लेकिन इस बार बरसात का मौसम भी भारत में आ चुका हैं और लोग डायरिया को सामान्य समझ लेते हैं। लेकिन कोरोना काल में अगर किसी को डायरिया के लक्षण दिखाई दें तो उसे तुरंत कोरोना जांच करा लेनी चाहिए।
बता दें कि इन तीन लक्षणों को जोड़ने के बाद सीडीसी की लिस्ट में कोरोना संक्रमण के कुल 11 लक्षण हो गए हैं। इससे पहले शरीर में होने वाले इन आठ बदलावों को कोरोना का संभावित संकेत माना जाता था। ये आठ लक्षण थे बुखार और अधिक ठंड लगना, कफ, सांस लेने में तकलीफ, थकान, शरीर में दर्द, सर दर्द, स्वाद नहीं मिलना, गले में दर्द और खरास।