पतंजलि ने कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल की लॉन्च, जानें खासियत | Nation One
कोरोना वायरस की महामारी ने दुनियाभर में तबाही मचाई हुई है, लेकिन अबतक इसका तोड़ निकालने वाली कोई दवाई नहीं बनी है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने आज कोरोना वायरस के इलाज के लिए ‘दिव्य कोरोनिल टैबलेट’ को लॉन्च कर दिया। यह कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा है। बता दें कि कोरोनिल किट बाजार में 545 रुपए में उपलब्ध होगी।
योग गुरु रामदेव ने हरिद्वार में दवा लॉन्च करते हुए कहा कि, पूरा देश और दुनिया जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहा था आज वो आ गया है। कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा तैयार हो गई है। इस दवा से हम कोरोना की हर तरह की जटिलता को नियंत्रित कर पाए। हमने एक क्लिनिकल केस स्टडी और क्लिनिकल नियंत्रित परीक्षण किया, और पाया कि 69% रोगी 3 दिनों में और 100% रोगी 7 दिनों में ठीक हुए है।
वहीं पतंजलि योगपीठ के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि कोरोना की आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल की टेस्टिंग में अच्छे रिजल्ट मिले हैं। दवा लॉन्चिंग के अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि आज पतंजलि परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है। मानवता की सेवा में विनम्र प्रयास पूरा होने की खुशी आप सब से साझा करते हुए अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है। पतंजलि के सभी वैज्ञानिकों और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल यूनिवर्सिटी के सभी डॉक्टरों को बधाइयां, आपका प्रयास आज साकार हो रहा है। आयुर्वेद अब अपने अतीत के वैभव को प्राप्त कर शक्ति संपन्न बनेगा।
बाबा रामदेव ने बताया कि इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीज़ों को डाला गया है। साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया। आयुर्वेद से बनी इस दवाई को अगले सात दिनों में पतंजलि के स्टोर पर मिलेगी। इसके अलावा सोमवार को एक ऐप लॉन्च किया जाएगा, जिसकी मदद से दवा की होम डिलिवरी हो सकेगी।
देखें वीडियों :
https://youtu.be/tm-2PXqXSt8