राज्य में आज अभी तक कोरोना के 25 मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2127 | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज दोपहर आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अभी तक राज्य में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2127 हो गई है। जबकि अभी तक 1423 लोग ठीक हो चूके है और 26 लोग की कोरोना की वजह से मौत हुई है।
आज मिले 25 मामलों में 11 अल्मोड़ा से, 4 देहरादून से, 7 हरिद्वार से और 3 टेहरी गढ़वाल से सामने आए है।