21 जून को डिजिटल माध्यमों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस | Nation One
कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष 21 जून को अंतरराष्टीय योग दिवस डिजिटल माध्यमों पर मनाया जायेगा। योग दिवस पर किसी भी प्रकार से लोगों को एकत्र कर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। बता दें कि इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का विषय है- घर पर योग और परिवार के साथ योग।
वहीं आयुष मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि 21 जून को छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सवरे सात बजे से अपने घरों में रहकर डिजिटल माध्यमों से दुनिया के साथ योगाभ्यास में भाग ले। मंत्रालय ने बताया कि लोगों को योग के सामान्य नियमों के अनुरूप योगासनों की तैयारी करनी चाहिए।