बुरी खबर : नहीं रहे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नैनीताल जिलाध्यक्ष दानिश खान | Nation One
वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान नहीं रहे। उनके निधन की खबर से समूचे मीडिया जगत में शोक व्याप्त हो गया। हमेशा पत्रकारों के सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले और पत्रकारों को एक माला में पिरोने का प्रयास करने वाले श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नैनीताल जिला अध्यक्ष दानिश खान का हृदय गति रुकने से निधन हो गया है।
बता दें कि कल देर रात अचानक दानिश खान की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने बताया कि दानिश खान को एक के बाद एक दो हार्ट अटैक हए है।
सूचना मिलते ही हल्द्वानी के पत्रकार भी अस्पताल पहुंच गए लेकिन तड़के सुबह सूचना मिली की पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान अब इस दुनिया में नहीं रहे।
वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी वरिष्ठ पत्रकार दानिश खान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।