
उत्तराखंड में फिर बदली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओंं की तारीख, जानें नई तारीख | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में एक बार फिर बोर्ड परिक्षाओं की तारीख बदल गई है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले यह ऐलान किया गया था कि उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परिक्षाएं 20 जून से 23 जून के बीच होंगी। लेकिन अब फिरसे परिक्षाओं का तारीखों में बदलाव कर के इन्हें 22 से 25 जून कर दिया गया है।
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसको ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है क्योकि 20 और 21 को शनिवार और रविवार हैं जिसके चलते राज्य में साप्ताहिक लॉकडाउन रहेगा। और पूरे शहर को सेनेटाइज किया जाएगा।
दोनों दिनों में साप्ताहिक बंदी के कारण उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने शनिवार और रविवार को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी। अब ये परीक्षाएं 22 से 25 जून तक होंगी। राज्य के शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुदंरम ने इस आशय के आदेश आज जारी कर दिए हैं।