आज से श्रद्धालु लगा सकेंगे माँ गंगा में आस्था की डुबकी, गंगा सभा ने शुरू की तैयारियां | Nation One
कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार द्वारा पूरे देश में लॉक डाउन लगाया गया था और तमाम मठ धार्मिक स्थलों को आम जनों के लिए बंद कर दिया गया था। मगर चौथे लॉक डॉउन के बाद अनलॉक-1 में केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छूट में धार्मिक स्थलों को आमजन के लिये खोले जाने की अनुमति दी गई है।
आज से सभी मठ मंदिरो और धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिये खोला जाएगा। धर्म नगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी भी लगभग ढाई माह बाद आज आम लोगो के लिये खोली जाएगी और श्रद्धालु गंगा आरती में भाग ले सकेंगे। जिसे लेकर हर की पौड़ी की प्रमुख संस्था गंगा सभा ने तैयारियां शुरू कर ली है, जिससे हरिद्वार हर की पौड़ी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी बनी रहे।
लॉक डाउन लगने के बाद से ही विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं के आने पर पाबंदी लगा दी गई थी। मगर अब एक बार फिर श्रद्धालु हरकी पौड़ी ब्रह्मकुंड में मां गंगा में स्नान और गंगा की भव्य आरती के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी हर की पौड़ी पर तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि भारत सरकार की गाइडलइन के अनुसार जो भी श्रद्धालु हरकी पौड़ी में प्रवेश करेंगे उनकी थर्मल स्कैनिग की जाएगी। इसके बिना कोई भी श्रद्धालु हर की पौड़ी में प्रवेश नहीं कर पाएगा। हर एंट्री गेट पर श्रद्धालुओं के हाथो को सैनिटाइज कराया जाएगा।
इसके साथ ही हर की पौड़ी क्षेत्र को दिन में तीन से चार बार सैनिटाइज किया जाएगा। सोशल डिस्टेंस को देखते हुए उतने ही श्रद्धालु हर की पौड़ी में प्रवेश करेंगे, जिसे सोशल डिस्टेंस बना रहे। राज्य सरकार द्वारा जो भी धार्मिक स्थानों के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी उसका हरिद्वार गंगा सभा पूरी तरह से पालन करेगी।
लॉक डाउन के बाद अब एक बार फिर हरिद्वार हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगा सकेंगे और गंगा आरती में भाग लेंगे। अभी तक सिर्फ गंगा सभा की वेबसाइट के माध्यम से ही श्रद्धालु मां गंगा की आरती के लाइव दर्शन कर रहे थे।
मगर अब श्रद्धालु हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर पहुंचकर मां गंगा की आरती को देख सकेंगे और गंगा स्नान भी कर सकेंगे। इसको देखते हुए गंगा सभा द्वारा हर की पौड़ी क्षेत्र में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट