उत्तराखंड : नहीं थम रहा कोरोना का कहर, आंकड़ा पहुंचा 1199 | Nation One
उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज अब तक कोरोना के 46 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टी हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1199 हो गया है।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज सबसे ज्यादा 15 कोरोना पॉजिटिव केस देहरादून से सामने आए है। वहीं 5 अल्मोड़ा, 2 चमोली, 14 रुद्रप्रयाग, 6 टिहरी गढ़वाल, 1 हरिद्वार और 1 पौड़ी गढ़वाल से सामने आए है।
आपको बता दें कि राज्य में अब तक 309 कोरोना मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। साथ ही अब तक 11 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। राज्य में कोरोना के 874 एक्टिव केस है।