हिसार के बालसमंद में भाजपा नेत्री और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने एक मार्केट कमेटी के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसमें सोनाली फोगाट कर्मचारी को कह रही हैं कि तेरी हिम्मत कैसे हुई ऐसे बोलने की। तेरे घर में मां-बहन नहीं हैं क्या? आपको बता दें कि विवाद एक शेड बनाने को लेकर था।
किसानों का मुद्दा लेकर सोनाली फोगाट वहां गई थी, जिसके बाद वहां पर यह विवाद हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं इस मामले पर अभी पुलिस की कार्रवाई जारी है।
आपको बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो शुक्रवार यानी आज दोपहर का है। वीडियों में सोनाली फोगाट मार्केट कमेटी के कर्मचारी थप्पड़ मारते हुए कह रही हैं कि आपको जितने थप्पड़ मारे जाएं, उतने कम हैं।
थप्पड़ लगते ही मार्केट कमेटी का कर्मचारी सिर पकड़कर रोने लगा। आसपास खड़े लोग भी सोनाली फोगाट का ही समर्थन करते नजर आ रहे थे। वहीं कर्मचारी तख्त पर बैठा-बैठा अपनी सफाई दे रहा था।