जानें क्यों आधे रास्ते से वापस आई Air India की दिल्ली-मॉस्को फ्लाइट | Nation One
कोरोना वायरस के चलते दिल्ली से मॉस्को जा रहा एयर इंडिया का विमान वापस आ गया। विमान उस समय आधे रास्ते से वापस आ गई जब ग्राउंड स्टाफ को पता चला कि विमान में सवार एक पायलट कोरोना संक्रमित है।
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का ए-320 विमान फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए मॉस्को जा रही थी। और जब यह विमान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंचा तब अधिकारियों को पता चला कि विमान में सवार एक पायलट कोरोना संक्रमित है।
अधिकारी ने बताया कि विमान में कोई यात्री सवार नहीं था। कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही विमान को तुरंत वापस आने के लिए निर्देश दिए गए। विमान आज दोपहर 12.30 बजे वापस दिल्ली पहुंचा। विमान में सवार चालक दल के सभी सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए दूसरे विमान को भेजा जाएगा।