मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद उत्तरप्रदेश में नियमों के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए खुले पार्क | Nation One

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में समय तय करके मार्निंग वॉक के लिए पार्कों को खोलने की अनुमति देने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय तय करके पार्कों में मॉर्निग वॉक की अनुमति दी जाए। सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए पार्कों में पेट्रोलिंग की जाए।

इसी के साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कामगारों, श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है।

इसके लिए कामगारों, श्रमिकों की स्किल मैपिंग का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों में यह कार्य पूरा करते हुए सभी का डाटा संकलित कर लिया जाए।