प्रवासी मजदूरों को दोबारा रोजगार देने से पहले योगी की सहमति जरूरी, पढ़े पूरी खबर | Nation One
राज्य सरकार ने उत्तरप्रदेश से बाहर जाकर काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा की अबसे जो राज्य सरकारें हमारे प्रवासियों को रोजगार देने के इच्छुक होंगे, उन्हें पहले यूपी सरकार से इसकी इजाजत लेनी होगी।
विदित हो की कोरोना महामारी से निपटने के मद्देनजर केन्द्र सरकार की ओर से जब समुचे देश में लॉकडाउन लगाया गया था, तब दुसरे राज्यों में कार्य कर रहे राज्य के मजदूरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसे देखते हूए यूपी सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सबको वापस लाने का प्रयास शुरू किया।
बीते रविवार को हुए बैठक में ऐसे श्रमिकों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने एवं स्किल रोजगार के सँभावनाओ पर विचार करने हेतू टीम-11 कि गठन योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। यह टीम इससे जुड़े मुद्दों पर विचार करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों एवं मजदूरों को यूपी सरकार इन्हें कृषि विभाग एवं दुग्ध समितियों से जोड़ने का प्रयास करेगी।