उत्तराखंड : शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, कल से बंद हो सकती है शराब की दुकानें | Nation One
उत्तराखंड में शराब शौकीनों के लिए बुरी खबर है। राज्य में कल से बंद हो सकती है शराब की दुकानें। आपको बता दें कि शराब ठेकेदारों ने 25 मई से शराब के ठेके बंद करने की चेतावनी दी है।
दरअसल शराब ठेकेदार राज्य सरकार की नीतियों से खुश नहीं है। लॉकडाउन के चलते ठेकेदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्हें उम्मीद थी कि गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में इन्हें राहत देने के लिए बड़ा ऐलान किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। जिसके चलते उन्होंने 25 मई से शराब के ठेके बंद करने की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि शराब ठेकेदार मार्च महीने के 9 दिनों का अधिभार माफ करने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा कोरोना टैक्स हटाने और साल 2019-2020 की मार्च में छोड़ी गई दुकानों के अवशेष स्टॉक को अनुज्ञापी द्वारा अपनी दूसरी दुकान में शिफ्ट किए जाने की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं।
शराब कारोबारियों ने अपनी कई मांगें आबकारी आयुक्त के सामने रखी थी। अब कारोबारी कह रहे हैं कि सरकार ने अधिभार के अलावा उनकी किसी मांग पर ध्यान नहीं दिया। लिहाजा वो 25 मई से दुकानें नहीं खोलेंगे।