अमेठी : ड्रोन कैमरे से संदिग्धों पर पुलिस रख रही है नजर | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है जहां पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर कोविड-19 व लॉकडाउन के दौरान त्यौहार रमजान व अलविदा की नमाज के दृष्टिगत सीओ अमेठी पीयूष कान्त राय द्वारा लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कस्बे का जायजा लेने के लिए कस्बा अमेठी में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर संदिग्ध स्थानों पर नजर रखी गई।
सीओ पीयूष कांत राय ने पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च किया तथा कोरोना वायरस से बचाव व सुरक्षित रहने, सोशल डिसटेंसिंग के पालन व घरों में ही रहने की अपील की। रमजान व ईद त्यौहार के दौरान भी लोग अपने अपने घरों में ही पूजा करें व नमाज पढ़ें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो वहीं जायस ईदगाह के मौलाना ने भी मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि ईद के त्योहार को शांति व सदभाव के साथ अपने घरों पर सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जाए।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट