देहरादून में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 93 | Nation One
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। राजधानी में आज एक और महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। महिला कुछ दिन पहले अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी थी। जिसके बाद राज्य में अब कुल संक्रमितो की संख्या 92 से बढ़कर 93 हो गई है।
आपको बता दें कि अभी तक बाहर से राज्य वापस लौटे दो दर्जन से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है। गौरतलब है कि रविवार को भी ऋषिकेश में एक संक्रमित मामला सामने आया था। वह भी कुछ दिन पूर्व महाराष्ट्र से लौटा था। प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है।
आपको बता दें की रविवार को राज्य के अस्पतालों से कुल 575 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जो अभी तक का रिकार्ड है। अपर सचिव ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 13212 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इसमें से 11316 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 92 लोगों में कोरोना वायरस मिला है।
इसके साथ ही 951 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। रविवार को लैब से कुल 327 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिसमें से एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोना मरीजों के दो गुना होने की दर घटकर 16 दिन रह गई है।