हर्रावाला और कोटद्वार में जल्द शुरू होंगे होम्योपैथिक महाविद्यालय
देहरादून। देहरादून जनपद के हर्रावाला और पौडी जिले के कोटद्वार में होम्योपैथिक महाविद्यालय जल्द शुरू होंगे। बुधवार को आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं होम्योपैथिक विभाग की समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने होम्योपैथिक महाविद्यालयों को शुरू करने के कार्य में तेजी लाने के चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए।
डा रावत ने होम्योपैथिक, चिकित्सा पद्धति को लोकप्रिय और मजबूत करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय चिकित्साधिकारियों के साथ बैठक में दो नये राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय, (देहरादून के हर्रावाला एवं पौड़ी के कोटद्वार) को आरम्भ करने के लिए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया। इसके लिए समिति भी गठित करने का निर्देश दिया गया। समिति को इस निर्माण कार्य की प्रगति का नियमित ब्योरा निदेशालय को देने का निर्देश दिया। ग्रामीण स्तर, ब्लॉक स्तर, जनपद स्तर जहाँ भी होम्योपैथिक चिकित्सालय के लिए भवन नहीं हैं वहां भवन का प्रबन्ध करने के निर्देश दिये गये। जहां भवन उपलब्ध नहीं होगा वहां भूमि का प्रबन्ध कर लिया जाय ताकि इस पर भवन का निर्माण किया जा सके। स्वीकृत रिक्त पद के सापेक्ष अभियान चलाकर भर्ती की जाय। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश, अपर सचिव आयुष जीबी ओली, प्रभारी निदेशक होम्योपैथिक डॉ नसरीन फातिमा, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ अर्चना श्रीवास्तव आदि थे।
दवा पर्ची पांच रूपये करने के निर्देश
आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डा हरक सिंह रावत ने होम्योपेथिक चिकित्सालय में दवा पर्ची 19 रूपये की जगह 5 रूपये करने का प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि चिकित्सालयों में उपकरण और दवाओं पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।