BREAKING : यात्रियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका, 30 जून तक के सभी टिकट किए रद्द, पढ़े पूरी खबर | Nation One
भारतीय रेलवे ने एक बार फिर से अपने फैसले में बदलाव करते हुए तय किया है कि देश में फिलहाल श्रमिक स्पेशल ट्रेंने ही चलेंगी।
आपकों बता दे कि सरकार ने 12 मई से पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का फैसला किया था। लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने 30 जून तक के लिए बुक हुई रेलवे की सारी टिकटें रद्द कर दी है।
श्रमिक स्पेशल ट्रेन को छोड़कर कोई भी ट्रेन नहीं चल रही है, जो ट्रेनें चलाने की बात हो रही थी उस पर विराम लगाते हुए भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 को या उससे पहले की सभी टिकटों को रद्द कर दिया है।
30 जून 2020 तक बुक किए गए सभी टिकटों पर लोगों को रिफंड भी मिलेगा। सभी स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहले की तरह ही सुचारू रूप से चलेंगी।
कोरोना वायरस के लक्षण होने के कारण जिन यात्रियों को रेलगाड़ी में सफर करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, उन्हें टिकट के पूरे पैसे लौटाए जाएंगे।
गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल ऐसे लोगों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होंगे।