स्पेशल ट्रेन से पहुंचे उत्तराखंड, प्रवासियों को हरिद्वार जिला प्रशासन ने किया रवाना | Nation One
उत्तराखंड के प्रवासियों को कल पुणे और अहमदाबाद के सूरत से स्पेशल ट्रेनों से हरिद्वार लाया गया था और यहां से पौड़ी और गढ़वाल के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा बसों के माध्यम से भेजने का कार्य किया गया। देर रात सूरत से आई ट्रेन में 11074 प्रवासी आए थे।
गढ़वाल मंडल के 787 और कुमाऊं मंडल के 379 और इसके साथ ही इस ट्रेन में 8 प्रवासी यूपी के थे। कुमाऊं मंडल के 379 प्रवासियों को रात ही रवाना किया गया था और 787 प्रवासियों को आज रवाना किया गया।
एसडीएम कुसुम चौहान का कहना है कि कल सूरत से आई ट्रेन में 1174 प्रवासी आए थे। इसमें गढ़वाल मंडल के 787 और कुमाऊं मंडल के 379 थे। कुमाऊं मंडल के प्रवासियों को रात ही रवाना किया गया था और गढ़वाल मंडल की प्रवासियों को आज रवाना किया गया।
हमारे द्वारा 17 बसों में निर्मल वाटिका से 470 यात्रियों को रवाना किया गया और यहां पर 8 प्रवासी यूपी के है इनको राहत शिविरों में भेजा गया है। जैसे ही उनको भेजने की व्यवस्था होगी इनको इनके राज्य भेज दिया जाएगा। तब तक इनके खाने और बच्चों के दूध की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जाएगी।
उत्तराखंड के प्रवासियों को कल दो स्पेशल ट्रेन लेकर हरिद्वार पहुंची थी और आज सभी को उनके जिले भेज दिया गया है। प्रवासियों ने भी अपने जिले पहुंचकर राहत की सांस ली है क्योंकि जब से लॉक डाउन लगा था तब से ही वह दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे।
हरिद्वार से वंदना गुप्ता की रिपोर्ट