06 मई राशिफल : तुला राशि में पहुंचे चंद्रमा, जानिए सभी 12 राशियों का हाल | Nation One

राशिफल

मेष

स्थिति सुधार की ओर अग्रसर है।स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापारिक स्थिति और प्रेम की स्थिति में सुधार हो रहा है। कुल मिलाकर हम लोग अच्‍छी स्थिति में आ रहे हैं। लेकिन किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें। हनुमान जी का स्‍मरण करें।

वृषभ

रोग,शत्रु पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम में दूरी बनी रहेगी लेकिन व्‍यवसायिक तौर पर कुछ अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। कुल मिलाकर सही जा रहे हैं। बहुत परेशान न हों। अपना ध्‍यान रखें। कोई रिस्‍क न लें। मां काली की मानसिक तौर पर अराधना करें।

मिथुन

भावनाओं में न बहें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हो सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। मन में अच्‍छे संकेत आएंगे। अच्‍छे हैं ठीक चल रहे हैं। व्‍यवसायिक, शारीरिक और मानसिक स्थिति पहले से बेहतर हुई है। बस अपना ख्‍याल रखें। कोई रिस्‍क न लें।गणेश जी की वंदना करें।

कर्क

घरेलू स्थिति थोड़ी बेहतर हुई है। सामन्‍जस्‍य  बनेगा। भौतिक सुख-सुविधा की वस्‍तुओं में बढ़ोत्‍तरी हो सकती है। बस गृहकलह से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम में सुधार, व्‍यवसायिक स्थिति में भी धीरे-धीरे अच्‍छे हो जाएंगे आप। बजरंग बली को मानसिक रूप से प्रणाम करें।

सिंह

पराक्रम साथ देगा। सोचिए, डिजाइन करें। सरकारी नियमों को ध्‍यान में रखते हुए, अपने स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए पालन करने की कोशिश करें। अपनी सोच को लागू करने की कोशिश करें। हां,नियमों और स्‍वास्‍थ्‍य की अनदेखी कतई न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम से बेहतर की ओर जा रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या

जुबान अनियंत्रित हो सकती है। इस पर ध्‍यान दें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। पूंजी निवेश अभी न करें। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। व्‍यापारिक स्थिति में कुछ न कुछ पहले से बेहतर होगा। गणेश जी की वंदना करें।

तुला

नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। हर दृष्टि से अच्‍छे दिखाई पड़ रहे हैं। पहले से बेहतर होते जा रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है लेकिन रिस्‍क न लें। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यवसायिक स्‍तर पर अभी चीजें बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही हैं। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

वृश्चिक

चिंताकारी स्थिति का सृजन हो रहा है।भावुक हो सकते हैं। कुछ अनायास चीजों को लेकर भी मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम में दूरी बनी रहेगी। व्‍यवसायिक क्षेत्र में भी सामान्‍य से थोड़ा नीचे ही चलेंगे। शनिदेव की अराधना करें मानसिक तौर पर अच्‍छा होगा।

धनु

स्थिति सुधार की ओर जा रही है। आर्थिक स्थिति में सुधार शुरू हो जाएगा। व्‍यापारिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर भरोसा न करें। पूरी तरह से ध्‍यान में रखें। कोई रिस्‍क न लें। हनुमान जी का स्‍मरण करें।

मकर

शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। बड़ों से कुछ आशीर्वाद मिलने की सम्‍भावना है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार मध्‍यम है। प्रेम पहले से बेहतर है। मां काली की अराधना करें।

कुंभ

भाग्‍यवश कोई काम बनेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नए आश्‍वासन मिल सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार मध्‍यम से बेहतर है। प्रेम में अभी थोड़ी दूरी रहेगी। गणेश जी की वंदना करें।

मीन

थोड़ी विपरीत परिस्थितियां दिख रही हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं दिख रहा है। व्‍यापार और प्रेम भी मध्‍यम गति से चल रहा है। बचकर पार करें। सफेद वस्‍तुओं का दान करें। अच्‍छा रहेगा।