30 अप्रैल राशिफल : आपकी राशि के लिए कितना लकी आज का दिन, जानें किस राशि का चमक रहा भाग्य | Nation One
मेष
आज के दिन किसी भी नकारात्मक बातों का प्रभाव अपने ऊपर न होने दें, इससे आप अपना ही मूड ऑफ कर लेंगे. सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को प्रसिद्धि मिल सकती है. करियर को लेकर दिमाग में जो शंसय था, वह दूर होता दिखाई दे रहा है, वहीं बॉस आपको कोई नई चुनौती भी दे सकते हैं, जिसका आप अच्छी तरह से सामना करेंगे. व्यापारियों को अपने प्रोडेक्ट पर ध्यान देने की आवश्यकता है, अन्यथा विरोधी आपकी छवि को बिगाड़ सकते है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. परिवार की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है. यदि जीवनसाथी का स्वास्थ्य लम्बे समय से खराब चल रहा है, तो उनकी देखभाल करें.
वृष
आज दिन की शुरुआत काफी अच्छी रहेगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा, वहीं दूसरी घर में पौधे लगाएं व उनकी देख-रेख करने की जिम्मेदारी आपको लेनी चाहिए. सोशल मीडिया पर मित्र मंडली लगातार बढ़ती हुई दिख रही है. इसलिए आपको समाज से जुड़े कार्यों पर भी फोकस करना होगा. कर्मक्षेत्र की बात करें तो पुराने निर्णयों को लेकर शंका रहेगी. व्यापार को लेकर संदेह रहने वाला है, जिससे व्यवसाय की स्थितियाँ थोड़ी उलझी हुई हो सकती हैं. सेहत में गर्मी अधिक होने पर भी बहुत ठंडा पानी न पिएं, अन्यथा कफ प्रधान रोग परेशान कर सकते हैं. परिवार वालों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हो सकते हैं.
मिथुन
आज के दिन भाग्य कमजोर हो सकता है. लेकिन इस बात को मन में न रखे बस अपने कार्यों पर ध्यान दें, कार्य स्वतः ही पूरे हो जाएंगें. हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर के कुछ प्लान बना सकते हैं. ऑफिश्यल कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होगा, अन्यथा कार्यो में गलती आपको नुकसान पहुंचा सकती है. व्यापारी वर्ग धैर्य पूर्वक धन संबंधित कार्य करें, आर्थिक हानि होने की आशंका है. सेहत का ध्यान रखें शरीर में थकावट महसूस होगी. पुराने रोग भी उभर सकते हैं. भूली-बिसरी बातें घर परिवार के लोगों के साथ ताजा होगी. ससुराल से कोई शुभ समाचार मिलेगा.
कर्क
आज के दिन छोटी लापरवाही बड़ी समस्या बन सकती है. बेवजह घर से बाहर न निकलें, वरना प्रशासन के कोप का भाजन बनना पड़ेगा. खर्चों में लगाम लगायें वरना आने वाले समय में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. किसी गरीब परिवार को भोजन की आवश्यकता हो तो उसकी व्यवस्था करें. कर्मक्षेत्र के लिए दिन लगभग सामान्य ही रहेगा. व्यापार में नयी शुरुआत करने का समय नहीं है, वहीं पार्टनशिप में चल रहा बिजनेस आपको लाभ देगा. सेहत में अगर आपको हाई क्लास्ट्रोल की समस्या है, तो अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. जीवनसाथी आपकी किसी समस्या का हल निकालने में आपकी मदद करेंगे.
सिंह
आज के दिन मन नकारात्मक सोच-विचार कर व्यथित रहने वाला है. वहीं फंसे हुये कार्यों के निपटने से मन शांत रहेगा. पुराना ऋण चुकाने के लिये दिन अनुकूल है. ऑफिशियल कार्यों को पूरे फोकस के साथ करना होगा, काम को लेकर सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं. व्यापार में नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानियां होंगी. यदि आप दिन भर कंप्यूटर पर कार्य करते हैं, तो आंखों को थोड़ी-थोड़ी देर में ठंडे पानी से धोतें रहना चाहिए, क्योंकि ग्रहों की स्थितियां इन्फेक्शन करा सकती है. नये रिश्ते के लिए परिवार वालों की अनुमति मिलने की संभावना है.
कन्या
आज के दिन अति उत्साहित न रहें, अन्यथा ओवर कांफिडेंश से हानि हो सकती है. जो लोग कोरोना सेनानी से जुड़े हैं, उन्हें अनाज व जरुरत के समान का वितरण गरीबों तक पहुंचा कर उनकी मदद करनी होगी. शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिये दिन शुभ रहेगा. ऑफिशियल कार्यों में अपनी प्रतिभा को निखारने की दिशा में कार्य करते हुए नजर आएंगें. व्यापारी वर्ग को बड़े क्लाइंटो की ओर से कोई सुझाव मिले तो उसे गंभीरता से लें. जो विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं, उनको स्टर्डी पर अधिक फोकस करना चाहिए. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पारिवारिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
तुला
आज के दिन मन में किसी तरह की निराशा न आने दें. निर्माण कार्य की कोई योजना बनाने में सफल होंगे. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते है, वहीं दूसरी ओर आपके उच्चाधिकारी आपके काम को बारीकी से चेक कर रहे हैं, इसलिए काम में लापरवाही बिल्कुल न करें. व्यापारियों को अपने कंपटीटरों पर भी ध्यान देना होगा, कंपटीशन की वजह से अपने व्यापार को मुश्किल में न डालें. आपकी गिरती सेहत का कारण बिगड़ी दिनचर्या हो सकती है इसका अवलोकन करें, और उसे ठीक करने की व्यवस्था बनाएं. घर के लोगों के बीच सामंजस्य को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान बनी रहेगी.
वृश्चिक
आज के दिन की शुरुआत उदास मन से नहीं करनी है, बल्कि प्रफुल्लता के साथ अपने कार्यों को शुरु करना चाहिए. कर्मक्षेत्र में किसी तरह के परिवर्तन की न सोचें, साथ ही अपनी बात साबित करने के लिए दूसरों पर क्रोध भी न करें. बिजनेस पार्टनर से ताल-मेल बना कर चलना होगा, इस दौरान विवाद होने की आशंका है. विद्यार्थी अपनी एकाग्रता को मजबूत बनाए रखें, जिससे परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे. सेहत में बॉडी को डीटाक्स करने के लिए आज हल्का व क्षारीय भोजन करें, इससे शरीर में चल रही छोटी-छोटी समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा. घर के बुजुर्गों की देखभाल करें.
धनु
आज के दिन अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का प्रयास करें. सैन्य विभाग से जुड़े लोगों के ट्रांसफर की सम्भावना बढ़ सकती है. ऑफिशियल कार्यों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे, जिसको लेकर आप चिंतित रहेंगे. व्यापारियों को अपने विश्वसनीय लोगों का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए. विद्यार्थियों को सारा फोकस पढ़ाई पर करना होगा, साथ ही टीचर का सहयोग भी प्राप्त होगा. सेहत की बात करें तो भोजन में कुछ संयम रखने की सलाह दी जाती है, आज फलो का सेवन अधिक करना उत्तम रहेगा. परिवार को लेकर कोई बात चिन्ता में डाल सकती है. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी.
मकर
आज के दिन यदि आप कुछ आदतों पर ध्यान नहीं देते हैं, तो सावधानी के बावजूद भी कोरोना के शिकार हो सकते हैं, क्योंकि अंतरिक्ष में इंफेक्शन के ग्रह एक्टिव है. ऑफिशियल कार्यों को रीचेक जरूर कर लें, कहीं ऐसा न हो जल्दबाजी के चलते कार्य में कोई कमी रह जाए और बॉस की नाराजगी का आपको सामना करना पड़े. बड़े व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट पर पाबंदी की वजह से स्टॉक में कमी जैसी दिक्कत हो सकती है. हेल्थ में किसी लंबी बीमारी से जूझ रहें थे, तो आज से आराम मिलना स्टार्ट हो जाएगा. परिवार में विवादित मामलों को सुलझा सकते हैं.
कुम्भ
आज के दिन भावनात्मक सम्बन्धों को लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं, वही मित्रों से बातें करके कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी. धन को लेकर के लापरवाही न करें. कर्मक्षेत्र की बात करें तो आपकी पुरानी ग़लतियाँ उजागर हो सकती हैं, वहीं लोगों का व्यवहार आपके लिये अच्छा नहीं रहेगा. व्यवसाय में आपको संघर्ष का सामना करना पड़ेगा. वहीं दूसरी ओर पुरानी योजनायें अचानक से बदल सकती हैं. उच्च रक्तचाप वाले व्यक्ति मानसिक तनाव लेने से बचें. उनकी यह समस्या बढ़ सकती है. ननिहाल से कोई नकारात्मक खबर मिलने की आशंका है. घर का माहौल बहुत हल्का और अच्छा रहेगा. भाई-बहन के व्यवहार से असन्तुष्ट हो सकते हैं.
मीन
आज के दिन दूसरे लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा न करें, अन्यथा आपसे कोई छल हो सकता है. ऑफिशियल कार्यों में अपने को अपडेट करने के लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करें, यह कोर्स आपके कार्यों में सहयोग करने वाला साबित होगा. व्यापारियों को अचानक से कोई आइडिया हाथ लगेगा, जिससे वह अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल रहेंगे. विद्यार्थियों को समय सारणी बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए. पेट में दर्द व एसिडिटी की समस्या रहेगी, इसलिए आज तरल पदार्थों का सेवन करना उत्तम रहेगा है. मां के साथ समय व्यतीत करें, यदि शहर से बाहर हैं, तो फोन पर हाल चाल लेते रहें.