यूपी के फर्रुखाबाद में पाकिस्तानी नोट मिलने से मचा हड़कंप, पढ़े पूरी खबर | Nation One
फर्रुखाबाद :
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक विद्यालय के बाहर पाकिस्तानी नोट मिलने से मचा हड़कंप। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
कोतवाली क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय कुबेरपुर के बाहर आज सुबह भारतीय मुद्रा के पांच पांच सौ के दो नोट, नेपाल का एक बीस रूपये का नोट और पाकिस्तान का दस रूपये का नोट पडे हुए थे। इन नोटों को सुबह गांव की ही रहने वाली पारूल ने देखा तो उन नोटों को उठाकर विद्यालय के दरवाजे पर रख दिया और इस बात की जानकारी गांव के लोगो को दी।
गांव के निवासी अभिनव गंगवार पुत्र युुधिष्ठर सिंह गंगवार ने डायल 112 पुलिस को जानकारी दी। पहुंची पुलिस ने नोटो को उठाया और अपने साथ ले गई। गांव के लोगो में चर्चा है कि पाकिस्तान का नोट आखिर यहां कैसे आया। इसे कोरोना वायरस की महामारी से भी जोडकर देखा जा रहा है।
लोगो का कहना है कि जिहादी लोग नोटो पर थूूक लगाकर नोट फेक रहे है, जिससे कि हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप बिकराल रूप धारण कर ले और पाकिस्तान के गुलाम यह जिहादी हिन्दुस्तान की बर्बादी का तमाशा देख सके।
फर्रुखाबाद से आलोक सक्सेना की रिपोर्ट